अविनाश चंद्र की रिपोर्टकोरिया.

(खड़गवां) कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला थाना खड़गवां के भवन में जगह जगह दरारें फट गई है और दीवारों में सीलन आ रही है आपको बता दे कि कोरिया जिले का खड़गवां थाना जिस भवन में संचालित है उस भवन का निर्माण करीब पांच साल पहले हुआ था किन्तु भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने के कारण भवन में जहां दीवारे कई जगहों पर फट गई है साथ ही दीवारों में सीलन भी बनी रहती है वहीं जब पत्रकार ने संचालित थाना खड़गवां का भवन की तफ्तीश किया तो पूरे भवन में जगह जगह पर दीवारें फटी दिखाई दे रही है इस प्रकार से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि खड़गवां थाना जिस भवन में संचालित हो रहा है वह भवन गुणवत्ता विहीन निर्माण के साथ बनाया गया था