
(बस्सु) रफीक अंसारी

कोरिया/ रिपोर्ट / पटना 84 गांव के अंतर्गत नदी नालों से अवैध रूप में रेत का खनन हो रहे हैं पटना तहसीलदार अंकिता पटेल के द्वारा लगातार क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई कर रही है इसमें रेत माफियाओं में व परिवहन करने वालों में खलबली मची हुई है अभी करीब दर्जनभर ट्रैक्टरों के मालिक के ऊपर कार्रवाई कर चुकी है रेत खनन में कुछ नेता भी शामिल है जिन पर कार्रवाई हो चुकी है बरसात के शुरू होते ही नदी नाले उफान पर आ चुके हैं उसके बावजूद भी जान जोखिम में डालकर रेत माफिया रेत का खनन करते हैं तहसीलदार अंकिता पटेल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश के बाद वह लगातार क्षेत्र में कार्यवाही किया जा रहे हैं ज्ञात हो कि इन दिनों रेत माफियाओं के द्वारा मनमानी रेट लिया जा रहा है जो पहले 600 से 700 लिया जाता था अब वह 1400 सौ से 1600 लिया जाता है जिसके कारण भवन निर्माण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैl

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040