
कोरिया से अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(खड़गवां)कोरिया जिला के खड़गवां ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम धनपुर से कोयले की गाड़ियों और अन्य वाहनों से डीजल पेट्रोल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाए
आपको बता दें कि खड़गवां कटघोरा के इस मुख्य मार्ग के धनपुर ग्राम कुछ लोगों के द्वारा कोयले के परिवहन करते वाहनों से डीजल चोरी कर अवैध तरीके से बेचा जा रहा था जिसकी मुखबिर भी सूचना पर खड़गवां थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी अपने टीम के साथ दबिश देते हुए आरोपी सीताराम गुप्ता शिव प्रसाद साहू और सुरेश सिंह को रंगे हाथ पकड़ा जिसमें आरोपियों के पास 320 लीटर डीजल और 60 लीटर पेट्रोल जप्त करते हुए कानूनी धारा में आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
गौरतलब हो कि डीजल और पेट्रोल की चोरी कोयला परिवहन कर रहे वाहनों से इस मार्ग में समय-समय पर चोरी करते आरोपी पकड़ाते रहे हैं कोयला परिवहन का मुख्य मार्ग होने के कारण गाड़ियां ढाबा और आराम हेतु विश्राम करती है जिस समय मौका का फायदा उठा कर चोर वाहनों से पेट्रोल डीजल की चोरी करते हैं
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040

