
*राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने दी कारवाई भरोसा,पुलिस ने कहा-जांच चल रहा है,जल्द कारवाही होगी)केल्हारी : विवादों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है,कभी अवैध रेत उत्खनन,तो कभी लूटपाट का घटना शिवपुर डिप्टी रेंजर रामायण शर्मा से साया की तरह जुडा हुआ है।

घटना 20अप्रैल की शाम लगभग 6-7 बजे का है, जंगल में अपने जीविकोपार्जन के लिए महुआ बीनकर थकाहारा वापस घर अा रहे थे,लेकिन गरीब आदिवासियों को क्या मालूम था,कि महुआ लूटपाट हो जायेगा? हलांकि लूटपाट किसी अज्ञात व्यक्ति नही बल्कि शिवपुर में पदस्थ डिप्टी रेंजर रामायण शर्मा के द्वारा किया गया है। जो कि अलग अलग जगह जाकर घटना को अंजाम दिया है। जिसका घटनाक्रम कैलाशपुर से शुरू होता है,जहां कैलाशपुर निवासी सुपरवाइजर अा. बुद्धू के घर से आधा बोरी महुआ एवं 1000 नगद छीना गया। और इतना ही नहीं शराब के नसे में धुत्त प्रशासन के इस अधिकारी ने चफलीपानी एवं बिहारपुर के जंगल से भी ग्रामीणों से महुआ छीन लिया एवं घड़ा बेचने संतोष अा. महावीर निवासी केवटी से गाली गलौच कर 200 रुपए लूट लिया,उक्त सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा किए गए निंदनीय कृत्य की जानकारी ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ ग्रामीण के उपाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी एवं संदीप द्विवेदी को दी गई जो कि सक्रियता दिखाते हुए बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 08-5552 महुआ सहित सवार दवंग अधिकारी को ताराबहरा में रोका तो गाड़ी में रामायण शर्मा वाहन चालक एवं लगभग 24 बोरी महुआ पाया गया नशे में धुत्त अधिकारी ने वहां पर भी अपनी दबंगई दिखाने से बाज नही आये।हलांकि उस समय उक्त अधिकारी के पास जप्ती का कोई दस्तावेज नहीं था । जिसकी शिकायत प्रताड़ित गरीबों ने दर्जनों की उपस्थिति के बीछ लिखित में केल्हारी थाना में दर्ज कराते हुये कड़े कार्यवाही की मांग की है। हलांकि मामले की सूचना क्षेत्रीय विधायक श्री गुलाब सिंह कमरो को भी दी गई उन्होंने ने भी ग्रामीणों को उचित कार्यवाही एवं उनके साथ न्याय होगा का आश्वाशन दिया है।मामले की जानकारी लगते ही संवाददाता थाने पहुंचकर जानकारी लिये तो प्रधान आरक्षक व प्रभारी थाना प्रभारी शेषनारायण सिंह ने एफ आई आर की पुष्टि करते हुए जांच उपरांत कारवाही करने की बात कही।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040