
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी) चिरमिरी क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार सट्टा जुआ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी के कुशल नेतृत्व में और कोरिया जिला कप्तान चंद्र मोहन सिंह के आदेशानुसार मार्गदर्शन देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह कारवाही करते हुए चिरमिरी थाना के कुशल और जांबाज पुलिस कर्मियों ने इस अवैध कार्यवाही पर सहयोग दिया आपको बता दें किचिरमिरी पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें सट्टा एक्ट और जुआ एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया चिरमिरी पुलिस को लगातार सूचना मिलती रही की गोदरी पारा में और चिरमिरी क्षेत्र के आसपास सट्टा और शराब के अवैध कारोबार फल फूल रहे हैं जिसके तहत कोरिया जिले के कप्तान चंद्र मोहन सिंह ने निर्देशित किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीएसपी चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी ने टीम बनाकर के छापे मार करवाई करते हुए थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी के द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कुल 10 करवाई की गई एवं सट्टा एक्ट मे 6 कार्रवाई की गई आबकारी एक्ट के तहत लखन विश्वकर्मा गोदरी पारा भगवान सिंह शिवपुर, देवराज बरतुंगा , राहुल श्रीवास डोमन हिल ,अविनाश उर्फ चिंटू पटनायक गोदरीपारा, गंगाबाई कोरिया कालरी राजकुमार सड़क दफाई, रूपा सारथी कोरिया कालरी, भुवनेश्वर उर्फ बबलू कश्यप हीरागिर, राजा चौहान सड़क दफाई, के विरुद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत इनके विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं इन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया वही सट्टा जुआ एक्ट के कुल 6 सटोरियों /जुआडियो को गिरफ्तार किया गया जिसमें आरोपी कैलाश चंद्र गोदरी पारा, गणेश सेट्ठी गोदरी पारा ,इमाम अली छोटा बाजार, दिल शाय बरतुंगा ,राकेश कुमार बरतुंगा , विकास सिंह छोटी बाजार बुधलाल बरतुंगा संजय कुमार बरतुंगा ,सुनील शेट्टी बरतुंगा, दाऊद तिर्की छोटी बाजार, वीरेंद्र चौहान छोटी बाजार, विवेक अग्रवाल बड़ा बाजार इन सटोरीयो के विरुद्ध 13 क जुआ एक्ट 4 क जुआ एक्ट गिरफ्तार कर इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गई थाना चिरमिरी के उप निरीक्षक अनिल साहू, आरक्षक हरीश शर्मा, अशोक मलिक ,भानु प्रताप, दिनेश उईके सजल जयसवाल एवं थाना चिरमिरी के स्टाफ की सक्रिय योगदान रह।