
अविनाश चंद्र की खबर
8964006304

चिरमिरी/कोरिया जिला के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह 19 जून को थाना सिमरी प्रांगण में चिरमिरी अनु विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस विभाग चिरमिरी के कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं का निराकरण किया गया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर आम जनता का हरसंभव सहयोग करने हेतु कहा गया कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह थाना प्रभारी चिरमिरी थाना प्रभारी पोड़ी थाना प्रभारी खड़गवां के चौकी प्रभारी कोरिया अपने सभी पुलिस स्टाफ के साथ उपस्थित रहे
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]