
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी /कोरिया पटना।

जहां कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी ओर समर्पित शिक्षा सारथियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में निःशुल्क शिक्षादान जगाया जा रहा है। शिक्षा सार थी नीतू साहू मानपुर महोरा गांव में ही रहकर बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है ।वर्तमान समय में जहाँ कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद पड़ा हुआ और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित है वहीं स्नातक की अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा कुमारी नीतू साहू ,पिता प्रसिद्धनारायण द्वारा अपने निवासी ग्राम मानपुर में ही बच्चों को प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास में जोड़कर बच्चों को पढ़ाई में उनका सहयोग करती हैं नीतू साहू ने बताया कि वह अपने सहायक शिक्षक जितेंद्र साहू जो की प्राथमिक शाला मानपुर में ही शिक्षक हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई अच्छे ढंग से संचालित हो सके इसलिए घर घर जाकर भी पर वह पिछले 2 माह से बच्चों को रंगोली ,चित्रकला ,नृत्य एवं पठन कौशल प्रयास करती हैं। इसके अलावा नीतू द्वारा निरंतर अपने घर के बरामदे में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पाठ्यक्रम का अध्यापन भी करती हैं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए उन्हें समय-समय पर उनके सहायक शिक्षक द्वारा मास्क,सैनिटाइजर,साबुन आदि उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही नीतू ने बताया कि इस कक्षा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे ड्राइंग शीट ,चार्ट ,पेंसिल ,चाक,ब्लैक बोर्ड आदि उनके जितेंद्र साहू सर के द्वारा दिया जाता है।
नीतू का कहना है कि मैं भी भविष्य में देश के किसी काम आ सकूं तो मुझे अपने आप पर गर्व होगा और वह पूरी तन्मयता और लगन से बच्चों के अध्यापन प्रयास कर रही हैं।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040