
संगीता सिंह चौहान की रिपोर्ट
जशपुर(कोतबा)जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले नगर पंचायत कोतबा चौकी में आज चौकी प्रभारी सी पी त्रिपाठी के निर्देश पर गणमान्य नागरिकों के समक्ष शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में आने वाले होली को लेकर क्षेत्र में शांति भंग न हो इस पर विशेष ध्यान दिया गया ।होली में हुड़दंगी ना हो इस विषय पर शराब बंदी कि बात कही और नागरिकों को होली के त्योहार में शांति भंग ना हो इस और भी विशेष ध्यान रखने है ताकि पुलिस एवं जनता के बीच आपसी सामंजस्य बना रहे ।शासन के निर्देश के अनुसार ही होली कि त्योहार मनाना है ।जिले में कोविड 19 के प्रकोप से सावधानी बरतने धारा 144 प्रभावशील है मास्क के उपयोग अनिवार्य रूप से हो बताया गया वहीं बैठक में चौकी प्रभारी त्रिपाठी जी के साथ चौकी के समस्त स्टाफ तथा क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ दर्जनों नागरिक शामिल रहे।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040