
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(बैकुंठपुर)कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला बैकुंठपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर में हमें उपेक्षा का शिकार बनाया जा रहा है आपको बता दे कि कोरिया जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर में हमें किसी भूमिपूजन उदघाटन कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल के तहत आमन्त्रित नहीं किया जाता जबकि जनपद पंचायत के हर एक कार्य मैं मेरी उपस्थिति होनी चाहिए किंतु राजनीतिक द्वेष भावना के कारण मुझे उपेक्षित किया जा रहा गौरतलब हो कि कोरिया जिला के अन्य जनपद पंचायत अध्यक्षों ने इस प्रकार के आरोप लगाए हैं वही बैकुंठपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने कहा कि इसकी शिकायत कोरिया जिला कलेक्टर को करने के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंह देव , मुख्य सचिव सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय सरगुजा संभाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला कोरिया को इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से दिया गया है साथ ही सौभाग्यवती सिंह कुसरो भी बताया कि जिला कोरिया कोरिया को आवेदन देने पर कलेक्टर के द्वारा कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया गया जिससे मैं काफी आहत हूं अब देखना यह होगा कि इस प्रकार से जनप्रतिनिधियों का राजनीतिक द्वेष को लेकर उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं अब इनको छत्तीसगढ़ शासन किस प्रकार से न्याय दिलाती है
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040
