
कोरिया से अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(खड़गवां)कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला जनपद पंचायत खड़गवां के 8 कर्मचारियों को 9 माह से वेतन नहीं मिला जिसको लेकर कर्मचारी जहां एक तरफ दुखी हैं वहीं दूसरी तरफ इनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही

जनपद पंचायत खड़गवां के कर्मचारियों को 8 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसको लेकर जहां एक तरफ कर्मचारी दुखी है वहीं दूसरी तरफ इनकी सुनवाई के लिए जनपद सी.ई.ओ से लेकर कलेक्ट्रेट तक आवाज उठाई है किंतु इन 8 महीनों में इनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई है
जनपद पंचायत खड़गवां के कर्मचारियों ने रिपोर्टर से संपर्क किया और आपबीती बताई जब इस संदर्भ में जनपद पंचायत खड़गवां के सी . ई.ओ से बात करना चाहा गया तो सीओ साहब का सीधा जवाब यही रहता है कि मैं मीडिया को कुछ नहीं बताऊंगा मेरा काम नहीं है आपको बता दें कि जनपद पंचायत खड़गवां के सी.ई.ओ जनपद पंचायत क्षेत्रों में होने वाले किसी भी कार्य का स्पष्ट जवाब मीडिया के सामने नहीं देते हैं और एक तानाशाह रवैया अपनाते हुए सवाल जवाब से पल्ला झाड़ लेते हैं साथ ही मीडिया के रिपोर्टर जब विभागीय संबंधी जानकारी लेने जाते है तो किसी भी जानकारी संबंधित बातों में सहयोग नहीं करते हैंअब देखना यह होगा कि जनपद पंचायत खड़गवां के 8 कर्मचारियों का वेतन 9 महीने से नहीं मिलना और जनपद पंचायत सीईओ का रूखा रवैया के बीच जहां कर्मचारियों की आस कोरिया जिला कलेक्टर से बंधी हुई है इन कर्मचारियों का वेतन कब मिलेगा यह तो समय ही बताएगा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040