

अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(खड़गवां) कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला खड़गवां के ग्राम फुनगा का रहने वाला एक युवक जंगल में लकड़ी काटने गया था जिसके ऊपर जंगली सूअर ने हमला कर दिया इस जंगली सुअर के हमले से युवक बुरी तरह से घायल हो गया जंगली सूअर ने युवक के हाथ और पैर में बुरी तरह से कांटा युवक की हालत गंभीर है जिसे जिला चिकित्सालय कंचनपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है.

blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040