
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी कोरिया/ पटना

कोरिया/ पटना-माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन,सहित पंचायत,स्कूल शिक्षा,सामान्य प्रशासन ,वित्त विभाग के माननीय मंत्रियों एवम विभागाध्यक्षों को प्रेषित किया गया छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अगस्त क्रांति के नाम से एक क्रमिक अभियान जारी रखे हुए जनघोषणा पत्र में उल्लेखित घोषणाओं की पूर्ति हेतु लगातार शासन का ध्यानाकर्षण कराने प्रयासरत है क्रमोन्नति, प्राथमिक शाला प्रधानपाठक,माध्यमिक शाला प्रधानपाठक पद सहित शिक्षक एवम प्राचार्य पद पर पदोन्नति, पंचायत सेवा के दौरान संविलियन पूर्व मृत शिक्षकों के आश्रितों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति नियमो को शिथिल करते हुए पुरानी पेंशन बहाली वेतनमान में अंतर समाप्त कर सहायक शिक्षकों सहित सभी संवर्ग के शिक्षकों का वेतन पुनरीक्षण, वेटेज का लाभ ,मांगो में शामिल है। आज ज्ञापन देने के अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश सिंह सहित प्रांतीय महिला पदाधिकारी श्रीमती चंपा जायसवाल,श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल,उपाध्यक्ष रमेश नामदेव,सचिव महेश शिवहरे,कोषाध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय,प्रवक्ता अशोक लाल कुर्रे,बृजराज गिरी,योगेंद्र पटेल,संत लाल यादव उपस्थित रहेl


blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040