
अविनाश चंद्र की रिपोर्ट

बैकुण्ठपुर : छग प्रदेश सह संयोजक श्रीमति चम्पादेवी पावले ने 25सितम्बर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती अवसर पर कोरिया जिले में लागू लाॅकडाउन को पालन करते हुये अपने निज निवास स्थल में ही परिवार के संग पं.दीनदयाल जी की छायाचित्र पर पुष्ष अर्पण कर सहित द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होनें पं दीनदयाल उपाध्याय जी को एकात्म मानववाद के महान चिंतक,त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति बताया।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040