
अविनाश चंद्र की खबर


कोरिया(चिरिमिरी)चिरमिरी क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्यदेव सिंह के द्वारा गरीब बस्तियों और लोगों के बीच राशन सामग्री को बांटा गया,आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण के बीच जहां लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में गरीब तपके के लोगों के बीच वन परिक्षेत्र चिरमिरी के रेंजर सूर्यदेव सिंह के द्वारा गरीब बस्तियों के रहवासियों के बीच खाद्य सामग्री को बांटा गया साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी चिरमिरी सूर्यदेव सिंह ने अपने आवास से भी गरीब लोगों को खाद्य सामग्री सुखा राशन का वितरण किया इसके साथ ही यह समझाइस दिया कि मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करते हुए इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखें।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040