चिरमिरी के जेट हॉस्टल गोदरीपारा के क्वारंटाइन सेंटर में अभी एक नए कोरोना मरीज की पहचान की गयी है
अभी अनलॉक पार्ट 1 चालू ही हुआ था की कोरिया जिला में लगतार संक्रमितो का आकड़ा बढ़ाता ही जा रहा है अभी मिली खबर के अनुसार चिरमिरी के गोदरीपारा में बने जेट हॉस्टल के क्वारंटाइन सेंटर में एक और कोरोना पॉज़िटिव मिला है | अभी मिले इस नए संक्रमित से जिले में अब 27 हो गयी है मरीजों की संख्या | आपको बता दे की कोरिया जिला रेड जोन घोसित किया गया है | आकड़े चाहे कुछ भी कहे लेकिन बाज़ारो में जिस प्रकार की भीड़ जमा होती है उसे देखकर ये कहना भी मुश्किल है की कोरोना जैसी महामारी का समय चल रहा है | सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कही भी नहीं किया जा रहा है | अब प्रशासन को देख कर भी ऐसा लग रहा है की जैसे जनता को भगवान भरोसे ही छोड़ दिया गया है |

हलाकि के सभी मरीज क्वारंटाइन सेंटर से ही मिल रहे है लेकिन यदि कोरिया जिला रेड जोन में है तो किसी अनहोनी से पहले ही प्रशासन यदि मुस्तैद हो जाए तो अच्छा है | किस प्रकार से यह कोरोना की बीमारी फैलती है हालत बिगड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा |
बता दे की दूसरे प्रदेश से आये सभी लोगो को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और ज्यादातर संक्रमित वही से मिल रहे है |
फिलहाल कोरिया की जनता के साथ प्रशासन को भी जागरूक होने की जरुरत है |
blitz hindi के साथ सामाजिक,राजनीतिक, धार्मिक, स्वास्थ्य, देश दुनिया की खबरों को सबसे पहले सबसे सबसे सटीक प्राप्त करने के लिए इस लिंक के माध्यम से हम से जुड़े अविनाश चंद्र 8964006304