

निखिल सिंह की खबर
चिरमिरी/चिरमिरी नगर पालिक निगम के अंतर्गत आए दिन चिरमिरी क्षेत्र वासियों को सड़कों पर बैठे जानवर और गाय भैंस को लेकर अनेक दुर्घटनाओं का शिकार जहां एक तरफ होना पड़ता था वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर बैठे और टहलते पाए जाने वाले जानवरों को लेकर चिरमिरी निवासी काफी परेशान थे और इसकी शिकायत भी कई बार निगम प्रशासन को दिया गया आपको बता दें कि इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने सड़कों पर पाए जाने वाले आवारा और पालतू जानवरों को लेकर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए कांजी हाउस में अब जानवरों को पकड़ कर रखा जाएगा साथ ही पशु पलकों पर भी कार्यवाही करते हुए अर्थदंड भी लगाया जाएगा वही चिरमिरी नगर पालिक निगम के द्वारा सड़कों पर आवारा पशुओं को निगम द्वारा डोमन हिल कांजी हाउस में पकड़ कर रखा जा रहा खाने पीने की अच्छी व्यवस्था नगर निगम के उमेश तिवारी और स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल मलिक नगर पालिक निगम की कमिश्नर सुमन राज के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है इस सराहनीय कार्य को लेकर चिरमिरी क्षेत्र में आवारा किस्म के जानवर जो की सड़कों पर घूमते रहते थे और आए दिन दुर्घटना के शिकार भी हुआ करते थे उसको लेकर बहुत बड़ी पहल किया गया है

के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]