
गढ़ कलेवा चिरमिरी में खुले
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(चिरमिरी) चिरमिरी के स्थायित्व और विकास के लिए जहा वर्तमान जनप्रतिनिधि हर सम्भव प्रयास कर रहे है ऐसे में विधायक प्रतिनिधि और वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद के साथ
एम आई सी सदस्य शिवांश जैन ने चिरमिरी के विकास के लिए नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मिलकर चिरमिरी नगर पालिक निगम के लिए 5 करोड रुपए की मांग की इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी से चिरमिरी से चलने वाली सभी ट्रेनों के संचालन के लिए उन्हें आवेदन दिया और माननीय अमरजीत भगत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं संस्कृति विभाग से मिलकर उन्हें चिरमिरी में गढ़ कलेवा खोलने के लिए आवेदन दिया जिस पर संज्ञान लेते हुए माननीय मंत्री जी ने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर आदेश जारी करने के लिए कहां।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040