
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया/चिरमिरी/पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया चन्द्रमोहन सिंह द्वारा अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने बावत निर्देशित किया है साथ ही अतिरिक्त पुलिस डॉक्टर पंकज शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए

गांजा का पौधा कुल उंचाई 8 फीट तथा तना की मोटाई 8 ईंच का लगाया होना पाया गया जमीन से खोदवाकर गांजा पौधा कुल वजन 8 किलों 100 ग्रांम कीमती करीब 10000 रू0 को जप्त किया जाकर आरोपी पिन्टू चौधरी के विरूद्ध धारा 20(क) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। जुआ के संबंध में सूचना तंत्र को प्रभावी किया गया है कि बीते रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि हल्दीबाड़ी हीरागिर दफाई में जुआड़ी ताश पत्ती से रूपये के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर विशेष टीम बनाकर घेरा बन्दी कर निवासी हल्दीबाडी , पिंटू कश्यप पिता राधेश्याम निवासी हीरागिर हल्दीबाडी , महेश पिता .बृजलाल यादव हल्दीबाड़ी , अशोक कुमार पिता बाकबूलाल हल्दीबाड़ी , अविनाश दास पिता गोविन्द दास राज किशोर नगर सरकंडा बिलासपुर , मनोज सेन पिता बीएएम0 सिंह निवासी
हल्दीबाड़ी की तलासी पर कुल 8990 रूपयं नगद व 52 पत्ती आदि जप्त कर धारा 13 जुओं एक्ट की कार्यवाही किया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरी. सुनिल सिंह,स0उ0नि0 जे0डी0कुशवाहा , हीरालाल कुजुर एवं आरक्षक अशोक मलिक की सराहनीय भूमिका रही

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040
