
अविनाश चंद्र की खबर
दोहरे आत्महत्या के प्रकरण को लेकर कोरिया जिला के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला और पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह के नेतृत्व में और थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी कुशल टीम की सूझबूझ ने पति पत्नी के आत्महत्या के सूत्रधार को खोज निकाला
कोरिया(चिरमिरी) कोरिया जिला के चिरमिरी थाना के अंतर्गत आत्महत्या के प्रकरण में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आपको बता दें कि 30 जुलाई 2020 को प्रार्थी दीपक लाल सूर्यवंशी पिता रहस लाल सूर्यवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी ईटा भट्ठा दफाई हल्दीबाड़ी नेथाना चिरमिरी में अपने छोटे भाई मृतक विक्रम लाल उर्फ विक्की सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष और विक्रम की पत्नी सिया सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसमें मर्द क्रमांक 37/20/,38/20 धारा 174 जा.फो. दर्ज कर मृतकों के शव का पंचनामा पश्चात डॉक्टर की टीम से शव का परीक्षण कराया गया मृतक का शव रेलवे क्रॉसिंग के पास तथा मृतका का शव घर में फांसी पर लटका मिला था 100 पंचनामा के समय मृतक की जेब में सुसाइड नोट मिला जिसमें कुल 4 व्यक्तियों द्वारा मोबाइल स्कूटी तथा जेवर गिरवी कर टॉर्चर किया लिखा था जांच पर पाया गया कि मृतक नशा करने का आदी था और जुआ खेलने का भी आदी था इस कारण बाजार में उधारी बहुत ज्यादा हो गई थी जिसमें से पूरी निवासी रवि थापा और वीरेंद्र कुमार नावेद अहमद जुआ का संचालन कर मृतक को जुआ खेलने के लिए बुलाते थे हार जाने पर उधारी देकर वसूली करने के लिए प्रताड़ित करते थे इसी कारण मृतक कर्ज पटाने के लिए घर का सामान गिरवी रख दिया था दिनांक 29 जुलाई 2020 को रवि थापा तथा नावेद मृतक को फोन करके उधारी की रकम तत्काल नहीं देने पर मारने की धमकी दिए थे तथा मृतक के घर जाकर मृतक के भाई को धमकी देकर चले गए थे मृतक फोन करके अपने पिता तथा अपनी पत्नी को वसूली वाले से परेशान होकर मर जाना कह कर घर वाले समझाएं फिर भी नहीं माना परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया रात्रि 11:00 बजे जब मृतक घर नहीं आया फोन नहीं उठाया था तो पत्नी सोची होगी कि मेरा पति अब जिंदा नहीं है तो वहां भी अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आरोपियों द्वारा आत्महत्या करने का दुष्प्रेरण कर ना पाए जाने से अपराध क्रमांक 302/2020 धारा 306,506,34 भा दा वि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रवि थापा और वीरेंद्र प्रताप सिंह पिता रामनारायण सिंह तथा नावेद अहमद पिता नसीम अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी पोड़ी थाना को दिनांक 12 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी करना शेष है पतासाजी किया जा रहा है साक्ष्य करते ही शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040