
निखिल सिंह की रिपोर्ट

कोरिया(कोरिया कॉलरी) नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के कोरिया कॉलरी के वार्डों में जहां एक तरफ गाजर घास और गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा ना तो समय पर दवाइयों का छिड़काव और ना ही उसकी साफ-सफाई का समुचित व्यवस्था किया गया है आपको बता दें कि बरसात के मौसम में जहां एक तरफ मलेरिया और टाइफाइड होने के साथ साथ कोविड-19 के खतरे बने रहते हैं ऐसे में यह तरफ गंदगी दूसरी तरफ गाजर घास और इनकी साफ सफाई के लिए निगम प्रशासन लापरवाही बरत रहा है इस पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो वादों में बीमारियां अपनी दस्तक देना शुरू कर देंगी

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040