
अविनाश चंद्र की खबर
पसौरी: बीते रात रविशंकर सावले के निवास स्थल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये ग्रामीणों की बैठक आहूत कर ग्राम विकास समिति पसौरी का गठन हुआ,जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व प्राचार्य श्री रमेश प्रसाद शुक्ला जी को अध्यक्ष चुना गया।गांव के विकास के लिये गठित यह समिति का मूल उद्देश्य “दलगत राजनीति से परे गांव के हित व अधिकारों के प्राप्ति का लक्ष्य” है।
उक्त समिति का गठन निम्नानुसार हैं-
अध्यक्ष- रमेश प्रसाद शुक्ला
उपाध्यक्ष-धीरज कुमार मौर्य
वीरेन्द्र सिंह
सचिव- जितेन्द्र कुमार मिश्रा
सह सचिव- लक्ष्मण प्रसाद गुर्जर
कोषाध्यक्ष- रवि कुमार सांवले
मीडिया प्रभारी- कोमल प्रसाद
संरक्षक-डाॅ विनय शंकर सिंह
राजेन्द्र मिश्रा
अशोक मिश्रा
विशेष सक्रिय सदस्य-भृगुनन्दन मिश्रा,भगवान दास चक्रधारी,धीरेन्द्र चक्रधारी,जवाहर लाल,संतोष वासदेव
सम्मानित सदस्य-कन्हैया लाल पुरी,अटल बिहारी बाजरा,रामपाल आदि

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040