
संगीता चौहान
6265776201
जशपुर(भेेलवा) जसपुर जिला के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भेलवा के सरपंच द्वारा पत्रकार को फोन में धमकी देने और पत्रकारिता के कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया गया जिसको लेकर पत्रकार क्षेत्र के तुमला थाना में जाकर एफ आई आर दर्ज कराया पत्रकार का कहना है कि मैं जिले की विशेष संवाददाता और मेरे साथ में तहसील संवाददाता जब जब न्यूज़ रिपोर्टिंग के लिए क्षेत्र में गए थे और ग्रामीणों ने सरपंच सचिव शिकायत हम लोगों को बताया की राशन वितरण प्रणाली और शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की जा रही है जबकि ग्रामीण कैमरे के सामने अपनी प्रतिक्रिया भी देख चुके हैं साथ ही राशन कार्ड में अंकित चावल शासकीय दर के हिसाब से जितना मिलना चाहिए उतना मिला भी नहीं इसी को लेकर मेरी सहयोगी रिपोर्टर ने न्यूज़ प्रकाशित करवाया जिसको लेकर सरपंच ने मुझे फोन पर धमकी भरी चेतावनी दे रहे थे उनकी बातों से ऐसा प्रतीत होता था कि पत्रकार और पत्रकारिता को वह कुछ नहीं समझते और पत्रकारिता के कार्य में पत्रकार को धमकी दे रहे हैं उनके द्वारा किए गए फोन की धमकी की रिकॉर्डिंग पत्रकार के द्वारा थाना प्रभारी को बताया गया है साथ ही पत्रकार थाना प्रभारी से इस बाबत जांच करते हुए उचित कार्यवाही करने की प्रार्थना किया है ताकि पत्रकार अपने पत्रकारिता क्षेत्र में निडर होकर और निष्पक्ष होकर कार्य को कर सकें

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243