कोरिया /ग्राम पंचायत पूटा में बोरिंग होने के बाद भी पानी की समस्या से गांव के लोग जूझ रहे पुटा पंचायत के ग्राम वासियों ने बताया कि पानी का इतना बड़ा समस्या है कि छोटे बड़े बच्चे महिलाएं 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है इस समस्या को सुनने को कोई तैयार नहीं।
मदनलाल वार्ड पंच के द्वारा बताया गया कि हमारे गणेशपुर पूटा पंचायत में पानी की समस्या है बोरिंग मशीन से बात कर बोरिंग पंचायत में लाया गया लेकिन सरपंच सचिव बोरिंग कराने के समय नदारद हो गया तब ग्राम वासियों ने श्री संजय अग्रवाल से बात कर बोरिंग कराया, संजय अग्रवाल जी ने ग्राम वासियों से बोले की बोरिंग कराइए सरपंच पैसा नहीं देगा तो मैं बोरिंग का पैसा मैं दूंगा फिलहाल गांव से पानी का समस्या दूर किया जाए इस बारे में संवाददाता ने सरपंच से पूछा तो सरपंच ने जवाब दिया 6 हैंडपंप रिपेयरिंग कर बनाया गया है वह दूसरी मोहल्ले में है यहां भी संजय भैया के द्वारा बोरिंग करा दिया गया है यहां सोलर पंप लगा हुआ है इसकी मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को बताया गया है अब मैं मिस्त्री तो नहीं हूं कि मैं बना दूं, सरपंच के जवाब से ग्राम वासियों में रोष है। सरपंच का कहना है यह हम लोग नया-नया पद में आए हैं धीरे धीरे कर रहे हैं सरपंच से पूछे जाने पर इस सचिव तो पुराना है तो सचिव क्यों नहीं इस समस्या का हल करना चाहता है सचिव के इस सौतेला व्यवहार से ग्रामवासी परेशान है बैकुंठपुर समाज सेवा के प्रमुख श्री संजय अग्रवाल जी ने बताया कि जहां भी समस्या होगी मेरे जानकारी में आने से मैं उस समस्या को तत्काल दूर करने का प्रयास करता रहता हूं और करता रहूंगा। पूटा पंचायत मैं सरपंच सचिव की लापरवाही दिखती है हम लोग सरपंच सचिव पर कार्रवाई कराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे नहीं तो तत्काल वहां पानी की समस्या को दूर करें।

के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]