जशपुर के ग्राम पंचायत लुड़ेग के ग्रामीण बैंक परिसर में आए दिन देखने को मिल रहा है कि जैसे की कोरोना महामारी को लेकर शासन के द्वारा ये नियम चलाया गया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने कार्यों को करना है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके लेकिन बैंक प्रशासन की उदासीनता सीधे सीधे नजर आ रही है कि जिससे लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उठाते हुए सीधे सीधे नजर आ रहे हैं जैसे की छत्तीस गढ प्रदेश में देखा जा रहा है कि दिन ब दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन वहीं बैंक प्रशासन इस बात से अनभिज्ञ है और पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का उल्लघंन करता हुआ नजर आ रहा है ।
जब इस मसले पर बैंक अधिकारियों से बात करना चाहा गया तो बैंक अधिकारी भी इस सोशल डिस्टेंस का जो उल्लंघन हो रहा है उसपर सवाल जवाब करने से बचते नजर आए ।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243