
अविनाश चंद की खबर
कोरिया(खड़गवां)खड़गवां जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमती उर्रे उस समय मंच पर माइक छीनकर आयोजकों को खरी खोटी सुनाने लगी आपको बता दें कि बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय खड़गवां मेंकेंद्रीय मर्यादित सहकारी बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित ना किए जाने और लोकार्पण पत्रिका में नाम ना होने पर जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे कार्यक्रम के बीच में ही पहुंचकर माइक छीन कर जमकर भड़क गई केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे को नहीं बुलाया गया था और ना ही लोकार्पण पट्टी का में उनका नाम था जबकि जनपद उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू का नाम लोकार्पण पत्रिका में नाम लिखा हुआ था यह कार्यक्रम जनपद पंचायत खड़गवां के सामने मैदान में हो रहा था कार्यक्रम के बीच में ही सोनमती उर्रे पहुंच कर अशोक श्रीवास्तव के हाथों से माइक छीन कर मंच पर से ही बुरा भला कहने लगी और जब नहीं रुकी तो उपस्थित कार्यक्रम के आयोजकों ने माइक का कनेक्शन ही काट दिया इस कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी के साथ स्थानीय विधायक भी उपस्थित रहे ताज्जुब की बात है कि जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे कई बार मीडिया के माध्यम से अवहेलना का बात को रखी है साथ ही जनपद कार्यालय की किसी भी कार्य में या सार्वजनिक कार्यक्रमों में मुझे नहीं बुलाया जाता है और मुझे लगता है कि मैं एक आदिवासी महिला हूं इसलिए मुझे अपेक्षित किया जाता है जिससे मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचता है आखिर मैं भी एक जनप्रतिनिधि हूं जनपद पंचायत क्षेत्र में होने वाले कार्यों में मुझे जानकारी अथवा शामिल होने का पूरा अधिकार है लेकिन कहीं ना कहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की अवहेलना का शिकार होना पड़ रहा है.
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040