
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(खड़गवां) कोरिया जिले में अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों पर शिकंजा लगाते हुए कोरिया के पुलिस कप्तान चंद्र मोहन सिंह के साथ कदम से कदम नेतृत्व करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह के निर्देश पर थाना खड़गवां प्रभारी अश्वनी सिंह की कुशल सूझबूझ ने मुखबिर की सूचना पर जिला पेंड्रा के ग्राम पिपलीमार से एक युवक होंडा शाइन मोटरसाइकिल से 6 किलो 600 ग्राम अवैध रूप से गांजे की तस्करी के लिए खड़गवां आ रहा था पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पोड़ी डिह से पकड़ा युवक का नाम राजू सूर्यवंशी पिता का नाम स्वर्गीय लाला सूर्यवंशी बताया जा रहा यह युवक अपने साथ एक नाबालिक सहयोगी के रुप में रखा था जिसका नाम चांद कुमार पूरी पिता स्वर्गीय संत लालपुरी ग्राम कुदरी थाना पेंड्रा होना बताया जा रहा है युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि यह गांजा को खड़गवां क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बेचने के उद्देश्य से आ रहा था थाना खड़गवां प्रभारी अश्वनी सिंह की सूझबूझ और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी युवक को धर दबोचा और कानूनी कार्यवाही करते हुए युवक को जेल भेजा पकड़े गए गांजे की कुल कीमत ₹42000 बताई जा रही है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह के साथ इलियास कुजूर सुरेश तिग्गा जगनारायण राजवाड़े राजेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही है साथ ही इस प्रकार की अवैध कार्यों पर कार्यवाही सतत जारी रहेगी

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040