अविनाश चंद्र की खबर

चिरमिरी/ वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर शासन प्रशासन जहां अपने आप को पूरी तरह से सजग महसूस कर रहा है ऐसे में चिरमिरी नगर पालिक निगम के बगल में बने मंगल भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर मैं रह रहे लोगों ने व्हाट्सएप मैसेज और अन्य माध्यमों से पत्रकार के पास यह बात शेयर किया की यहां की व्यवस्था पूरी तरह से खराब चल रही है चारों तरफ गंदगी पसरी रहती है साफ-सफाई समय पर नहीं होता है बाथरूम गंदगी का अंबार बना है वही मंगल भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर कई बार मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई लेकिन नगर पालिक निगम की लापरवाही और निष्क्रियता ने साबित कर दिया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की हालत को हम सुधरेंगे नहीं फोटो सेंटर से भेजे गए फोटो में गंदगी चारों तरफ फैली हुई है खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री पूरी तरह से गंदगी का रूप ले ली है वही साफ-सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा लोगों का कहना है कि इस करो ना की बीमारी से तो नहीं लेकिन यहां की गंदगी से होने वाली बीमारी से हम जरूर मर जाएंगे यह सोचने वाली बात है कि वहीं से महज 50 मीटर दूरी पर नगर पालिक निगम का ऑफिस है पूरे अधिकारी कर्मचारी सभी वहीं रहते हैं किंतु मंगल भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर की हालत को सुधारने का किसी ने जहमत अभी तक नहीं उठाया है जबकि मंगल भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर कि शिकायत कई बार मीडिया और अन्य माध्यमों से समय-समय पर प्रशासन के आला अधिकारियों को दिया जाता रहा है अब देखना यह होगा कि यहां फैली गंदगी के अंबार को और अव्यवस्था को कौन कब कैसे सुधरेगा यह तो वक्त ही बताएगा किंतु क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को जो समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं अब वह समस्या कैसे दूर होगी यह सोचने वाली बात होगी
