
अनुराग विश्वकर्मा की खबर

थाना भीटीथाना भीटी पुलिस अधिकारी से लेकर आरक्षक तक नहीं लगाते मास्क और ना ही हेलमेटअम्बेडकर नगर (भीटी) अंबेडकर नगर जिले का थाना भीटी प्रारंभिक काल से ही अपनी पुलिसिया दबंगता और गाली गलौज के लिए जाना जाता रहा है बिना गाली कि कोई बात नहीं होती वहीं मिली जानकारी के अनुसार थाना भीटी क्षेत्र में जबरदस्ती गाड़ी रोक कर कोविड-19 के नियम का उल्लंघन बता कर आवश्यक तरीके से चालान काटा जा रहा है साथ ही हेलमेट मास्क लगाने के बावजूद भी चालान काट दिया जाता है जिस पर पुलिस प्रशासन को कुछ बोलने पर नियम कानून बताते हुए सीधे गाली गलौज पर उतर जाते हैं आमतौर पर देखा जाता है कि थाना भीटी पुलिस स्टाफ के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते समय ना तो एलिमेंट लगाया जाता है और ना ही मास्क लगाया जाता है साथ ही फोर व्हीलर गाड़ी भीटी पुलिस जब चलाती है तो सीट बेल्ट भी नहीं लगाया जाता है इस प्रकार से कहा जा सकता है कि थाना भीटी पुलिस स्टाफ से लेकर अधिकारी तक अपने मनमानी रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं आए दिन शाम 4:00 बजने के बाद वाहनों की चेकिंग लगा देते हैं जबकि नियमानुसार देखा जाए तो वाहन चेकिंग का उच्च अधिकारी के द्वारा जब तक आदेश निर्देश ना आया रहे तब तक किसी भी प्रकार का वाहन चेकिंग नहीं किया जा सकता है किंतु इससे क्या भीटी थाना अपनी मनमानी तरीके से कार्य कर रहा है अब देखने वाली बातें होगी कि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भीटी थाना के इस मनमानी रवैया पर कब और कैसे अंकुश लगाएगा यह तो समय ही बताएगा.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040