
रिपोर्टर:- अविनाश चंद्र मोबाइल नंबर:- 8964006304
कोरिया (चरिमिरी)कोल इंडिया कंपनी पर केंद्र सरकार की नीति और निजी करण को लेकर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरिमीरी के 5 ट्रेड यूनियन मिलकर एसईसीएल चिरमिरी महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया
आपको बता दें कि कोल इंडिया के तहत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड जोकि कोयले का उत्खनन खुली खदान और बंद कद आन के माध्यम से करती है जिसको लेकर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी के कॉल कर्मचारी और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने कोल इंडिया को लेकर केंद्र सरकार की नीति और एक तरफा निर्णय निजी करण पर रोष व्यक्त करते हुए चिरमिरी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है वर्तमान समय में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से पूरा देश ग्रषित है देश के सभी इंडस्ट्रीज बंद पड़े हुए हैं किंतु इस वैश्विक महामारी में कोल इंडिया का कोयला उत्खनन इंडस्ट्रीज यथावत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है किंतु केंद्र सरकार के एकतरफा निर्णय से जहां कोल इंडिया के कर्मचारी और ट्रेड यूनियन ने नाराजगी और विरोध करते हुए चिरमिरी एसईसीएल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि यदि केंद्र सरकार कोल इंडिया को निजी करण और अपनी नीतियों में सुधार नहीं किया तो भविष्य में और बड़े उग्र आंदोलन की तैयारी किया जाएग अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कोल इंडिया के इन कर्मचारी और यूनियन के नेताओं के ज्ञापन और मांगों पर किस प्रकार से केंद्र सरकार अपना रुख रखती है या साफ करती है यह समय ही बताएगा
