
अजीम अंसारी की रिपोर्ट

कोरिया(पटना) कोरिया जिला खाद्य अधिकारी सागर दत्ता एवं डृग इंस्पेक्टर आलोक मीजं की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई में पटना में इमली चौक पर बिरयानी सेंटर में छापामार कार्रवाई किया गया। बिरियानी सेंटर में छापामार कार्रवाई के दौरान बिरयानी को सैंपल के तौर पर अपने पास रखा, एवं सागर दत्ता के द्वारा बताया गया की बिरयानी में जो कलर डाला गया है, यह कपड़े रंगने के कार्य में लाया जाता है, जर्मन ऑरेंज कलर गाय छाप का पाउच मार्केट में भेजा जाता है यह बेहद खतरनाक है बिरयानी संचालक के द्वारा यह जर्मन कलर खाने में मिलाकर खूबसूरती के लिए लोगों को खिलाया करता था, जबकि यह कलर बार-बार खाने में यूज करने से खाने वाले को बेहद घातक बीमारी कैंसर से ग्रसित होने का डर होता है।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040
