अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(बैकुंठपुर) विश्व महिला दिवस के अवसर पर जहां नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में 9 मार्च को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग बैकुंठपुर के द्वारा सम्मान समारोह में सौभाग्यवती कुसरो का राजनीतिक क्षेत्रों की उपलब्धियों का परिचय देते हुए सभी विभागों में कार्यरत नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाया ऐसे अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जयसवाल, मनेंद्रगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा पटेल, साथ ही सभी विभाग से आई महिला शक्ति कि गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ नारी सशक्तिकरण के साथ समाज में नारी शक्ति का सम्मान और उनके अधिकार का समुचित मान सम्मान पर चर्चा पर चर्चा हुई इस आयोजन में पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में नारी शक्ति को जागरूकता के रूप में एक आदर्श के रूप में पहचान बनाने की बात कही गई.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040