
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(जिला मुख्यालय) कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में किसी न किसी प्रकार के उत्खनन या खनिज शाखा से संबंधित कार्य जरूर होते हैं इनका ठेकेदारी प्रथा अथवा टेंडर के माध्यम से कार्य किए जाते हैं चाहे कोयले का उत्खनन हो रेत का उत्खनन हो ईट भट्टे के लिए मिट्टी का खनन हो या फिर किसी भी प्रकार के उत्खनन संबंधित कार्यों में जिले के खनिज शाखा की अनुमति आवश्यक होती है रेत अथवा खनिज के किसी भी उत्खनन के लिए पीट पास की आवश्यकता होती है इस पीट पास को जिले के खनिज विभाग के द्वारा जारी किया जाता है लेकिन विश्वस्त सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि कोरिया जिले के अंतर्गत जारी होने वाली पीट पास में कहीं ना कहीं गड़बड़ी चल रही है हालांकि इन गड़बड़ियों की जानकारी खनिज शाखा से लेकर अन्य संबंधित अधिकारियों को भी है इस पीट पास का खेल कई वर्षों से एक डाल के रूप में किया जा रहा है खनिज शाखा के अधिकारी अपने सुस्त रवैया के कारण राजस्व को मिलने वाले लाभांश को कहीं ना कहीं प्रभावित कर रहे हैं वही सूत्रों ने बताया कि पीट पास ऑनलाइन ना होने की वजह से मैनुअली तरीके से बनाया जाता है जिसे खनिज कार्य करने वाले समय पर एक डाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि कोरिया जिले में पीट पास की सत्यता और वास्तविकता की सच्चाई पर कब और कैसे मुहर लगाता है यह तो समय ही बताएगा लेकिन एक बात तय है की कोरिया जिले के खनिज शाखा की जारी होने वाले पीट पास में गड़बड़ी का खेला जरूर चल रहा है
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040