
कोरिया से अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(चिरमिरी)वैश्विक महामारी को लेकर छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के 16 नगर निगम क्षेत्रों को 23 जुलाई से सात दिवस के लिए किया पूर्ण लॉक डाउन वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां शासन प्रशासन का हर एक अमला इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त नगर पालिक निगम क्षेत्रों में 23 जुलाई से 7 दिवस के लिए पूर्ण लॉकडाउन का कठोरता से पालन करने का आदेश पारित हुआ है ऐसे में नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में मार्क डील करने के साथ पुलिस प्रशासन और अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ समस्त नगर पालिक निगम अमला नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के प्रत्येक क्षेत्रों में आह्वान करने के साथ 23 जुलाई से सात दिवस के लिए पूर्ण लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया शहरी क्षेत्रों में जिस प्रकार से कोरोना महामारी अपना पैर पसार रही है इसकी रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने समस्त नगर निगम क्षेत्रों पर कठोरता से पूर्ण लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है ऐसे में इस पूर्ण लॉक डाउन और धारा 144 को लागू करने का पूरा दारोमदार नगर पालिक निगम के स्थानीय प्रशासन पुलिस विभाग और अनुविभागीय दंडाधिकारी के अधिकार क्षेत्र में हो गया है जिसके पालन के लिए स्थानीय प्रशासन हर एक संभव प्रयास कर रही है

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040