
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया/कोरिया जिला ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 80% भाग बसा है जोकि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आते हैं और ग्राम पंचायतों के विकास और उन्नति में सरपंच के साथ ग्राम पंचायत सचिव का अहम योगदान रहता है आपको बता दें कि कोरिया जिला के कई ऐसे ग्राम पंचायत हैं जहां पर ग्राम सचिव एक ही गांव में दशकों से एक ही ग्राम पंचायत में जड़े फैला कर बैठे हुए हैं शासन प्रशासन भी ऐसे सचिव का तबादला भी नहीं कर रहा है हालांकि कोरिया जिला के कई गांव ऐसे पाए गए हैं जहां पर नवीन ग्राम पंचायत बना हुआ है साथ ही एक ही सचिव को दो तीन ग्राम पंचायतों का प्रभार दिया गया है ऐसे में क्या सचिव अपने कर्तव्य और दायित्व का तत्परता से पालन कर सकेंगे

यह सोचने वाली बात होगी साथ ही जिला प्रशासन को यह देखना होगा कि कोरिया जिला के कितने ऐसे गांव हैं जहां पर ग्राम सचिव 10 को से एक ही गांव में जमे हुए हैं जब तक इन का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा तब तक सही तरीके से ग्राम पंचायतों का विकास की प्रक्रिया नहीं हो पाएगी कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत के सरपंच ऐसे हैं जोकि पूर्ण रूप से सचिव के ऊपर आधारित है कहने का पूरा मतलब यह है कि सचिव के कहने के अनुसार सरपंच अपने कार्यों को करता है इस प्रकार से यह कहना उचित होगा कि कोरिया जिला में ग्राम सचिव का स्थानांतरण पर जिला प्रशासन को एक बार संज्ञान में अवश्य लेना चाहिए ताकि एक ही क्षेत्र का तानाशाह रवैया ना बन सके और ना ही मनमानी तरीके से कार्य हो सके

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040