
कोरिया से अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया/कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम केल्हारी और जनकपुर जोकि मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े हैं इस मार्ग में आए दिन पशुओं की बड़ी तस्करी होती है आपको बता दें कि कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला जनकपुर केल्हारी जो कि मध्य प्रदेश की सीमाओं से लगा हुआ है इस मार्ग में पशु तस्कर पूरी तरह से सक्रिय हैं शासन प्रशासन इन पर किसी भी प्रकार का अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है वहीं सूत्रों ने बताया कि इस मार्ग में भैंस गाय के साथ-साथ सूअर बकरी आदि की बड़े मात्रा में तस्करी करते हुए बूचड़खाना भेजा जाता है
गौरतलब हो कि पशुओं की तस्करी करने वालों को कई बार ग्रामीणों ने पकड़ा है किंतु ग्रामीणों ने बताया कि कार्यवाही होने के बजाय इन लोगों को छोड़ दिया जाता है बकरा तस्कर रामनाथ जायसवाल है यह सीधी मध्यप्रदेश से बकरा,बकरियों को जनकपुर होकर लाता है,यह केल्हारी होकर बिजुरी मध्यप्रदेश जाता है इसे केंवई नदी के पुल पर पकड़ा गया था लेकिन कार्यवाही के अभाव में छोड़ दिया गया
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040

