
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी)कोरिया जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी ओपन कास्ट के स्टोर रूम से ताबे के केबल को चोरी करने वाले चोर को चिमरी पुलिस ने धर दबोचा आपको बता दें कि चिरमिरी कोयले की खदान ओपन कास्ट माइंस के स्टोर रूम से ताबे के केबल को चोरी करने की शिकायत को लेकर ओपन कास्ट माइंस के सुरक्षा अधिकारियों ने चिरमिरी थाना में शिकायत कराई जिस पर चिरमिरी पुलिस कार्यवाही करते हुए तांबे की केबल को केबल के साथ गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि कोयले की खदानों में चोरों के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की घटनाओ को अंजाम देते रहे हैं वही चोरी किए गए केवल को जलाकर तांबे को बोरी में भरकर बेचने की फिराक में लगे हुए थे
गौरतलब हो कि चोरों के द्वारा कोयले की माइंस में चोरी करना एक प्रकार से चिरमिरी कॉलरी प्रबंधन के लापरवाही का नतीजा है केवल को चोरी करने के बाद केवल को जलाकर उसका तांबा निकालकर ताबे को बेचकर पैसा कमाने का एक अनोखा धंधा बना लिए हैं जिस पर कार्यवाही करते हुए चिरमिरी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 57 किलो का तांबा बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार रूपए बताई जा रही है पकड़े के पांच आरोपियों का 1 साथी अभी भी फरार चल रहा है जिस की पतासाजी की जा रही है
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह,संदीप सिंह उप निरीक्षक, यशवंत सिंह, जी डी कुशवाहा, अभिषेक दिर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040