
कोरिया से अविनाश चंद्र की खबर
केल्हारी : कोरिया जिले के केल्हारी में सहारनपुर उ.प्र निवासी अलकेश उर्फ अब्दुल सैक पिता इरशाद बीते 8जुलाई से पुलिस व स्वास्थ विभाग को बगैर सूचना दिये केल्हारी में रहता था।कथित तौर पर इसकी सूचना ग्राम पंचायत केल्हारी को दी गई थी।जिसकी कोरोना जांच 22जुलाई को हुई थी,जिसका 29जुलाई को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से क्षेत्र में हडकंप मच गया,आनन फानन में पुलिस व स्वास्थय अमला के संयुक्त टीम ने युवक को केल्हारी उपसरपंच के पडोस में स्थित दो मंजिला भवन से कोविड अस्पताल बैकुण्ठपुर भेज दिया गया है। हैरानी कि बात है कि,इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थय विभाग को नही दी गई थी,जबकि पंचायत को गलत जानकारी रायपुर निवासी बताया गया था।संक्रमित युवक ने बयान दिया है कि,वह डरकर गलत जानकारी देकर रह रहा था।उक्त युवक का बाजार भी जाने की व होटलों में चाय पीने की जानकारी मिल रही है।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040