
चिरमिरी। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य जे.के.खाखा ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। विद्यालय की छात्रा लीना ढाबल ने 92.02 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र तनिश जैन ने 91.02 प्रतिशत अंकाें के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही विद्यालय की छात्रा पलक चौधरी ने 90.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर दसवीं कक्षा के अध्यापकों में जिनमे डॉ विनीता पांडेय,गौरव पांडेय,धर्मेंद्र कुमार यादव,श्रीमती नीलम सिंह,मो. इक़रारुद्दीन, पार्थ कुमार भट्टाचार्य ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040