
धीरज कुमार मौर्य की खबर
बैकुण्ठपुर : छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा महिला मोर्चा के मौजूदा प्रदेश महामंत्री श्रीमति चम्पादेवी पावले ने प्रदेश आह्वान पर अपने निवास स्थल पर ही एक दिवसीय धरना में बैठीं।
उन्होनें समाचार पत्र के माध्यम से कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है।कहा कि,कुर्सी की रस्साकसी में व्यस्त प्रदेश कांग्रेस सरकार मैदान से नदारद हैं,जबकि इन्हीं 13खिलाडियों ने अपनी झूठी वाहवाही बटोरी थी,अगर वास्तविक रूप से इन्हें प्रदेशवासियों का चिन्ता होता तो संसाधन की पूर्ति करते,परंतु प्रदेश की भयावह स्थिति के बावजूद इनकी कुर्सी की आपसी लडाई जग जाहिर है।इनके बैठक में स्वास्थय मंत्री का नदारद रहना इस बात का द्योतक है।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040