(बस्सु) रफ़ीक अंसारी कोरिया/

उद्घाटन मैच में बजरंग इलेवन ने दो विकेट से ओड़गी को हराया।
पटना। कोरोना काल के खेल मैदानों फिर से रौनक लौटनी लगी है। पटना मिनी स्टेडियम में पटना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। उद्घाटन में पटना बजरंग 11 व ओड़गी के बीच खेला गया जिसमें पटना बजरंग-11 ने दो विकेट से जीत दर्ज की। जिसके मैन आॅफ द मैच रहे अखिलेश गुप्ता।
उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यवत सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष आशा साहू, पटना सरपंच गायत्री सिंह, जनपद सभापति बिहारी लाल राजवाड़े, कांगे्रस नेता आशीष ढबरे, आदिम जाति सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू, विनोद शर्मा सहित कई लोग उपस्थिति में पटना प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथियों ने फिता काट खिलाड़ी परिचय कर मैच का शुभारंभ कराया। पहला मैच बजरंग-11 व ओड़गी के बीच 12 – 12 ओवर का टेनिस बाॅल से मैच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 101 रन का लक्ष्य बजरंग-11 को दिया। वहीं बजरंग-11 लक्ष्य का पीछा करते हुये 8 बाॅल पहले ही 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पा लिया। जिसमें अखिलेश गुप्ता को सबसे अधिक 29 रन बनाने पर मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। आयोजन में विजय सिंह, जेपी सोनी, अखिलेश गुप्ता, जितेन्द्र सोनी, सुदर्शन सिंह, अर्पित वर्मा, राजा सोनी, शंकर सिंह, निशांत सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया है। प्रथम पुरस्कार 31 हजार व द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रखा गया है। मंच का संचालन चन्द्रशेखर अवस्थी द्वारा किया गया।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040