
अजीम अंसारी की खबर
कोरिया(मनेंद्रगढ़) मनेंद्रगढ़ चैनपुर पंचायत भवन का किया निरीक्षण और शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कीली जानकारी नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित इनडोर स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर, सर्व सामाजिक मांगलिक भवन के लिए आवंटित भूमि का किया निरीक्षण स्टेशन रोड स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स, बस स्टैंड स्थित भूपेंद्र क्लब का किया निरीक्षण, आमा खेरवा में निर्माणाधीन गौठान का भी किया कलेक्टर ने निरीक्षण, भूपेंद्र क्लब की जमीन पर बनी दुकान के दुकानदारों को पट्टा वितरण करने को दिए निर्देश।

स्टेशन रोड एसिड शॉपिंग कांप्लेक्स की दुकानों का जल्द से जल्द आवंटन करने के दिए निर्देश खाली पड़े शासकीय भवनों में किराए से चल रहे शासकीय कार्यालयों को स्थानांतरित करने का दिया निर्देश रैन बसेरा का मरम्मत कर वहां चल रहे सिलाई सेंटर को हटाने के लिए निर्देश तहसील परिसर में कैंटीन व शेड निर्माण के दिए निर्देश निरीक्षण दौरान एसडीएम आरती चौहान, जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, कृष्ण मुरारी तिवारी एवं विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना