
अविनाश चंद्र की खबर
8964006304

कोरिया (बैकुंठपुर) आज जहां देश के प्रधानमंत्री सफाई अभियान को एक मिशन की तरह लेकर चल रहे हैं ऐसे में कोरिया जिला मुख्यालय के बैकुंठपुर एसपी कार्यालय के सामने और पुरातत्व विभाग एवं पुराना न्यायालय के सामने गाजर घास और गंदगी का अंबार लगा रहता है साफ-सफाई को लेकर कोई समुचित व्यवस्था नहीं है वहीं दूसरी तरफ यदि सफाई की बात किया जाए तो पेड़ों पर बगुले की वजह से जहां वातावरण प्रदूषित रहता है वहीं गंदगी का भी अंबार आए दिन देखने को मिलता है वही साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद का कार्य शून्य दिखाई पड़ता है ऐसे में बरसात के समय मौसमी बीमारी होने के असर ज्यादा हो जाते हैं यदि समय रहते इन क्षेत्रों की साफ-सफाई और वातावरण प्रदूषित करने वाले बगुलों पर रोक नहीं लगाई गई तो गंदगी के साथ बीमारी बढ़ने के आसार ज्यादा हो जाएंगे अब देखना यह होगा कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुरातत्व विभाग के आसपास एवं पुराने न्यायालय के आसपास के क्षेत्रों में फैली गंदगी को कब और कैसे इस पर नगर परिषद और सफाई विभाग रोक लगा पाती है यह तो समय ही बताएगा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040