
कोरिया से अविनाश चन्द्र की खबर
केल्हारी :वैश्विक महामारी कोरोना की बढते प्रकोप को भयावह बताते IYCसोशल मीडिया संयोजक मो0ईमरान(रानू)ने चिंता करते हुये उचित मूल्य की दुकान संचालकों को समझाईश देकर आग्रह किया है कि,भयावह महामारी कोरोना काल में भी उक्त संचालकों को जनसमुदाय के बीच काम करना पडता है।जिन्हें कोरोना योद्धाओं के श्रेणी में ही रखना चाहिये,उन्होनें चिंता जाहिर कर समाचार पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि,शासन की महत्वांकाक्षी खाद्य सुरक्षा योजना का संचालन इनके द्वारा किया जा रहा है।जो जनसमुदाय के बीच रहकर ही किया जाना होता है।ऐसे में इन्हें सतर्क रहने की विशेष जरूरत है।उन्होनें समझाईश दी है कि,हैण्ड गलप्स एवं मास्क पहनकर राशन वितरित करें और हितग्राहियों को अवश्य रूप से मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें।दुकान के बाहर पानी,हैण्ड वाॅश,सेनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित कर अल्प समयांतराल में हाथ को सेनिटाईज करते रहें।दुकान परिषर में भीड ईकट्ठी न हो इस हेतु शासन के गाईड लाईन अनुसार निश्चित गोले के माध्यम से बारी बारी राशन वितरित करें,उन्होनें ने मजबूती से आगाह किया है कि उक्त संचालकों की सतर्कता व सुरक्षा से ही गांव सुरक्षित रह सकता है।लापरवाही बरतने व संक्रमित होने से पूरे गांव काल के मुंह में समा सकता है।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040