
रफीक अंसारी / बस्सु की रिपोर्ट
पटना(कोरिया)पटना सेक्टर में पदस्थ आरएचओ दिनेश कुमार साहू को लगाया गया कोविशिल्ड का पहला ठिका, श्री दिनेश छिंदिया उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, कलेक्टर, यवत कुमार सिंह, जनपद सदस्य बिहारी राजवाड़े के साथ सीएमएचओ और काफी संख्या में स्वास्थ्य अमला और जनप्रतिनिधि मौके पर रहे उपस्थित। आज 100 लोगो को लगाई जाएगी कोविशिल्ड वैक्सिन। मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी में लगाई जा रही है वैक्सीन।।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040