ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों का बढ़ाया गया हौसला तथा निष्ठा व लगन से कर्तव्य निर्वहन के लिए की गई प्रशंसा

अविनाश चंद्र की खबर.
सरगुजा/शासन के निर्देशानुसार लगाई गई लॉकडाउन के मद्देनजर आयुक्त सरगुजा संभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा थाना कोरंधा अंतर्गत छत्तीसगढ़- झारखंड की सीमा पर लगाए गए बैरियर तथा अन्तर्राज्यीय जिला बॉर्डर लवकेशपुर बैरियर जिला जशपुर के लोदाम चेक पोस्ट निरीक्षण किया गया। इनके द्वारा चेक पोस्ट में सख्त चेकिंग के निर्देश दिए गए। ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया गया तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन लगन, मेहनत और निष्ठा से पूर्ण करने के फलस्वरूप उनकी प्रशंसा की गई। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा बॉर्डर पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने का आश्वासन दिया गया है.
चेक पोस्ट में तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिया गया है कि वे मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर ड्यूटी का निर्वहन करें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040