
संवाददाता -संगीता चौहान.

जशपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले सन्ना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डूमरकोना से बहुत ही दुखद घटना सामने आ रही है , आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन किसानों की मौत हो गई है ,जी हा हम आपको बता दें कि तीन किसानों की मौत हो गई है ,साथ ही पांच घायल है ।बताया जा रहा है कि इसमें से दो सगे भाई थे ,जो की अपने खेत में काम कर रहे थे ।अचानक आई आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई है ।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040