
(बस्सु) रफीक अंसारी कोरिया

पटना lपुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर इंचार्ज थाना पटना ओपी दुबे के नेतृत्व में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गईl
जानकारी के अनुसार ग्राम डुमरिया खाल पारा का राजा उर्फ भोलू के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर मोबाइल से मैच देखकर सट्टा पट्टी काट रहा जुआ खिला रहा था जिसकी सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से नगदी 16 सो रुपए 1 नग सैमसंग कंपनी का 4G मोबाइल 2 नग विवो कंपनी के मोबाइल कुल कीमत आंकी गई लगभग 50000 हजार रुपये और एक डाटा पेन एक कागज और लिखित सट्टा पट्टी का अंक पाया गया आरोपी राजा विरुद्ध धारा 246 / 220 .धारा 4 क्रमांक जुआ एक्ट के तहत आरोपी राजा उर्फ भोलू साहू पिता चंद्रभान साहू 25 वर्ष कके खिलाफ कार्रवाई की गईl

इस सराहनीय कार्य में पटना पुलिस द्वारा जुआरियों सट्टा बाजी पर लगातार अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना पुलिस की ओर से इंचार्ज थाना प्रभारी सउनि ओ पी दुबे सउनि राजेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक राम कृपाल सिंह आरक्षक रूपनारायण एवं आरक्षक राजेश साहू का सराहनीय योगदान रहाl
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040
