
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(बैकुंठपुर)पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धीरेन्द्र पटेल के कुशल मार्गदर्शन में अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 27.03.2021 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि विजय सिंह पोर्ते निवासी ग्राम गदबदी स्कूलपारा का होली त्यौहार में मध्य प्रदश में निर्मित अंग्रेजी शराब बिकी करने हेतु घर एवं घर के आंगन में ला कर रखा है जिसकी सूचना पर मौके पर जाकर तस्दीक किया विजय सिंह को घर वापस आ जाना मुखबिरों द्वारा बताया गया ततपश्चात विजय सिंह के मकान घर जाकर विधिवत तलाशी ली गई, तलासी में घर मे अंदर बोरियों मं ढका हुआ गोवा अंग्रेजी शराब 20 पेटी (1000 नग) कीमती लगभग 100000 / रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी विजय सिंह पोर्ते का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया हे। मामला गैर जमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जाती है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर के.के. शुक्ला, सउनि. दिनेश चौहान प्रआर. शशि भुषण, राबिन लकडा, शंभू पोर्ते, आर.रमेश मिश्रा, बलराम, मआर. रीता, सैनिक भगवान सिंह के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040