अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया (चिरमिरी)एकता कपूर के अभद्र टिप्पणी और इंडियन आर्मी के जवानों के ऊपर बयान बाजी करने को लेकर कोरिया जिला के हिंदू सेना पदाधिकारियों और कार्यकर्ता मिलकर थाना चिरमिरी में एकता कपूर के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराया है आपको बता दें कि एकता कपूर वेब सीरीज बनाने को लेकर फौजी भाइयों के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी जिसको लेकर पूरे देश में सभी वर्गों और समुदाय में रोष व्याप्त है जिसको लेकर हिंदू सेना राष्ट्रीय महासचिव के दिशा निर्देश पर हिंदू सेना कोरिया ने थाना चिरमिरी में एफ आई आर दर्ज कराया छत्तीसगढ़ हिंदू सेना महिला विंग की प्रदेश महामंत्री भारती सिंह प्रदेश सचिव संजू रवि नगर अध्यक्ष सुनैना खटीक ज्योति सिंह महिला विंग ने एकता कपूर के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराया और कानूनी कार्यवाही की बात कही


blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243