
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी

कोरिया/ अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंबिका सिंह देव से मुलाकात कर ज्ञापन दिया एवं मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा किया जिला अध्यक्ष श्रेयांश जयसवाल ने बताया कि हमारी मांग वेतन विसंगति को दूर कर सम्मान जनक वेतनमान 2200 ग्रेट पे से 2800 पे दिया जाए उन्होंने बताया कि हमारी वेतन विसंगति 2006 से व्याप्त है है जिससे हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है जिसे दूर करने के लिए कई बार हड़ताल करने के लिए विवश होना पड़ा है आज तक हमारी मांगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई बल्कि इससे पहले कि सरकार ने हमारी कार्यों को हतोत्साहित करते हुए बर्खास्त की कार्रवाई की गई स्वास्थ्य संयोजक द्वारा शासन समस्त राष्ट्रीय कर्मचारियों का संपादित किया जाता और अपनी जान जोखिम में डालकर करोना जैसी महामारी के दौर स्वास्थ्य संयोजक द्वारा जन समुदाय के बीच कार्य कर रहे हैं और ऐसी विषम परिस्थिति में भी अपने कार्य से पीछे नहीं हटते हैं कई सालों से व्याप्त विसंगति को दूर करने के लिए कई बार पत्राचार किया गया अब नई सरकार बनने से नई उम्मीद जागी है क्योंकि भूपेश बघेल की सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में हमारी मांगों को रखा गया था संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव से मुलाकात के दौरान संघ ने अपनी मांगों को रखते हुए यह आग्रह किया कि इस मुद्दे को कैबिनेट की बैठक में शामिल करें ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष श्रेयान्स जयसवाल जिला प्रवक्ता कमलेश खा खा जिला महामंत्री मयंक तिवारी ब्लॉक बैकुंठपुर के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार तिर्की शामिल रहे l

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040